Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/youmethoughts.com/public_html/wp-content/themes/Extra/includes/core.php on line 829

Deprecated: trim(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/youmethoughts.com/public_html/wp-content/themes/Extra/includes/core.php on line 840

Select Page

Maa kaa Daman

Maa kaa Daman

Love of a mother is unconditional

No Matter what is the situation

माँ के दामन को छोड़ दिया।

अपने पैरों पर खड़ा क्या हो गया। (2)
तू समझता है तु चलना सीख गया।

तुम मत भूल उंगली पकड़कर चलना किस ने सिखाया।
हर बार गिरने पर संभलना किस ने सिखाया।
पर हाँ तूही था जिसने माँ के दामन को छोड़ दिया।

जिस माँ ने उसे तुझ से मिलाया था। (2)
हाँ उसी के बहकावे में तु आया था।
तब तुने माँ के दामन को छोड़ा था।
ओर हाँ तूही था जिसने बीवी का पल्लू पकड़ा था।

उसके साथ जीना तो तूने सीख लिया। (2)
पर उसकी असलियत न पहचान पाया।
पर हाँ तूही था जिसने माँ के दामन को छोड़ दिया।

जिस दिन तूने माँ को अकेला छोड़ा था। (2)
उसी दिन खुद को जिंदा जलाया था।
हां तब तुझे जलने का एहसास नहीं हुआ था। (2)
पर सच्चाई वो रब जानता था जिसने तुझे बनाया था।
कि ऐक दिन पछतावे में तो फूट-फूट के रोने वाला था।

दौलत को तो तूने अच्छे से कमा लिया। (2)
पर तेरी रंगीन जिंदगी में तनाव इतना की,
हर रोज खानी पड़ती है दवाइया।
क्युकी तूही था जिसने माँ के दामन को छोड़ दिया।
हाँ तूही था जिसने माँ के दामन को छोड़ दिया।

– Bhavin Joshi

Read More:

YMT Poetry

Muskurahat

Translate

We are Social

Shower Some Likes

Love To Listen

Thank you for visiting our blog. Feel free to leave your heart prints.

Share Your Thoughts!

Subscribe To Our Newsletter

Join our mailing list to receive the latest news and updates from our team.

You have Successfully Subscribed!

Pin It on Pinterest

Share This

Share This

Share this post with your friends!