
Zindagi K Rang

रंग ही रंग है जिंदगी में
कहीं खुशियों के कहीं दुख के,
कहीं प्यार के कहीं तकरार के,
कुछ जाने से पहचाने से
कुछ नए सुनहरे सुहाने से,
बस रंग ही रंग है जिंदगी में।।
इन रंगों से मिलके ही,
खुशी और गम से भर के ही
बनता है वो इंद्रधनुष,
जो हर गम को छिपाये है
हर खुशी को सजाये है।।
Akanksha Singhal
Read more :
Maa kaa Daman