रूह को जो मिले वो सुकून है तू,
इस ज़िस्म में बसने वाली महक है तू ।
तोड़ ना पाए कोई वो रिश्ता है हमारा,
जिस्मों का नहीं दिलों का प्यार है पुराना ।
मेरा लेखन।
मेरा दिमाग है उथल-पुथल,करोड़ों विचारों से लवालव,कभी एक कौंधता,कभी दूसरा टपकता,ये सिलसिला लगातार चलता,आखिर मैं एक नतीजे पे पहुंचता,अपनी कलम उठा लेता,
Zindagi K Rang
रंग ही रंग है जिंदगी में
कहीं खुशियों के कहीं दुख के,
कहीं प्यार के कहीं तकरार के,
कुछ जाने से पहचाने से
कुछ नए सुनहरे सुहाने से,
Maa kaa Daman
ove of a mother is unconditional
Zikrr ❤ 💔
तुम्हारे लफ़्ज़ों में ज़िक्र क्यों ‘तुम्हारा’ है, ”हमारा” नहीं,
तुम्हारे प्यार में ज़िक्र क्यों ‘तुम्हारा’ है, “हमारा” नहीं ।
दूर जाओगे तो अलग हम होंगे,
Alfaaz
आज फिर कुछ शब्दों से मुलाकात हुई,
घेर लिया चंद अल्फाजों ने मुझे;
कह रहे थे कुछ धीरे से,
आज शब्द भी थे कुछ भीगे से;
रास्ता थोड़ा मुश्किल था,
आंधी थी, तूफान था,
Lost but Found !!!
Searching for you searching for words..
When I lost you I lost my world..
Tried in music,tried in books,
Found no ‘you’ to have a look..
Unspoken words of our heart- “Sometimes” is every time.
Sometimes it takes a moment to start,
Sometimes a month or a year.
It all starts with a smile n ends with a tear,
Sometimes we feel it heavenly good.